Breaking News

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों ने किया पुतला दहन

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर गुरुवार से पटना में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन एवं विधानसभा का घेराव कर रहे बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज एवं पानी की बौछार की गई. जिसमें दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका घायल और चोटिल हो गये. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  


(प्रखंड संसाधन केंद्र, गिद्धौर में पुतला दहन करते शिक्षक-शिक्षिका)

इसके विरोध में संघ के आवाहन पर शनिवार को राज्यभर के सभी प्रखंड मुख्यालयों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षामंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया गया. जिसके मद्देनजर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुतला दहन किया।


(प्रखंड सह अंचल कार्यालय, गिद्धौर में पुतला दहन करते शिक्षक)

इस मौके पर बिहार पंचायत - नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने कहा कि लोकतान्त्रिक तरीके से पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज एवं पानी की बौछार कर सरकार ने कायरतापूर्ण कार्य किया गया. अपनी मांगों को लेकर शिक्षक भाई-बहन अनिश्चितकाल तक विधानसभा के घेराव में डटे रहेंगे. संघ द्वारा अब कल जिला मुख्यालय जमुई में भी पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. 


यह भी पढ़ें >> उन्नति क्लासेज़ ने रचा कीर्तिमान, ओलंपियाड में सलोनी बानी जिला टॉप
यह भी पढ़ें >>  अनूठा गांव : सदियों से शराब को हाथ भी नहीं लगाते हैं लोग 

~  गिद्धौर 
(25/03/2017, शनिवार)